ग्रीष्मकालीन
भैयाओं हेतु
प्रवेश से दाव्द्श तक – सफेद गंजी, रुमाल, पूरी आस्तीन की सफ़ेद धारीदार हल्की गुलाबी कमीज, स्टील ग्रे फुलपैंट (कक्षा प्रवेश से द्वितीय तक फुलपैंट/हाफ पैंट), फीतेदार काले जूते (नन लैदर), काले मोज़े तथा निर्धारित बेल्ट |
बहनों हेतु
प्रवेश से पंचम तक –सफ़ेद गंजी, सफ़ेद रुमाल, सफ़ेद धारीदार हल्की गुलाबी हाफ कमीज, स्टील ग्रे बाक्स प्लेट स्कर्ट, काले जूते (नन लैदर), काले मोज़े, कला हेयर बैंड तथा निर्धारित बेल्ट |
षष्ठ से दाव्द्श तक – सफ़ेद सलवार, सफ़ेद धारीदार हल्की गुलाबी कालर वाला कुर्ता, सफ़ेद ओढनी (दुपट्टा), काले जूते (नन लैदर), काले मोज़े, कला हेयर बैंड |
शीतकालीन
प्रवेश से पंचम तक – शीतकालीन में उपयुक्त वेश के अतिरिक्त सादी बुनाई की पूरी आस्तीन का मैरून रंग का वी (V) गले का स्वेटर | षष्ठ से दाव्द्श तक- मैरून ब्लेजर |
विशेष वेश
प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार तथा निर्देशित विशेष अवसरों पर सभी भैया-बहनों का लिए निर्धारित वेश के स्थान पर स्वेत वेश निर्धारित है | काले जूते (नन लैदर) के स्थान पर श्वेत पी.टी.शू. सफेद मोजा एवं काला हेयर बैंड के स्थान पर श्वेत हेयर बैंड होंगे | स्वेटर तथा ब्लेजर का रंग यथावत रहेगा |